कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेस जनों ने किया याद


आबिद हुसैन,हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जीवन को याद करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध के दौरान राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के अधीन अमेरिका अपने सातवें बेड़े को भारत को पूर्वी पाकिस्तान से दूर रहने के लिए यह वजह दिखाते हुए कि पश्चिमी पाकिस्तान के खिलाफ एक व्यापक हमला विशेष रूप से कश्मीर के सीमा क्षेत्र के मुद्दे को लेकर हो सकती है, चेतावनी के रूप में बंगाल की खाड़ी में भेजा। यह कदम प्रथम विश्व से भारत को विमुख कर दिया था और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तेजी के साथ एक पूर्व सतर्कतापूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति को नई दिशा दी। भारत और सोवियत संघ पहले ही मित्रता और आपसी सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके परिणामस्वरूप 1971 के युद्ध में भारत की जीत में राजनैतिक और सैन्य समर्थन का पर्याप्त योगदान रहा। 

पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल को याद करते हुए कहा* कि उप-प्रधानमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली भागकर आए विभाजन के शरणार्थियों के लिए राहत अभियान चलाए और शांति बहाली के लिए काम किया था। कांग्रेसियों ने दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनकी नीतियों पर चलकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। 

इस दौरान जिला कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन अरविंद शर्मा, पूर्व पीसीसी सदस्य नवरत्न त्यागी, सभासद सुशील शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष आई सी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद जाटव, जिला महासचिव कपिल शर्मा, विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, सुबोध शास्त्री, कमल किशोर भुर्जी, बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष साहिल खान, मौसीन, दानिश, वरिष्ठ कांग्रेसी एस एस गौड़, अशोक शर्मा (मलकपुर वाले), जिला महासचिव जितेंद्र सिंह, जिला महासचिव पूरणमल आनंद, लोकपाल सागर, जिला महासचिव व गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग, शिवम् कुमार, संजय छाबड़ा, जिला महासचिव यशपाल ढीलौर, सुखपाल गौतम, अनुज कुमार एडवोकेट, दिव्यांशु चतुर्वेदी, कुसुम लता, जिला कोषाध्यक्ष भारतलाल शर्मा, मास्टर शहरयाब, निसार अहमद, ओमवीर नागर, जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, सचिन कुमार, शहजाद मेवाती, लोकेश वरुण, फुरकान कुरैशी, आजाद, अशोक कुमार, आदि पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता मौजूद रहे.!

Post a Comment

Previous Post Next Post