यातायात प्रभारी छविराम सिंह को मिली पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने लगाई तीसरी स्टार

 हापुड़। यातायात प्रभारी श्री छविराम सिंह, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस (प्लाटून कमांडर) को निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (कम्पनी कमांडर) पद पर प्रोन्नत किया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने उन्हें कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर पदोन्नति की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छविराम सिंह ने अपने सेवाकाल के दौरान हमेशा अनुशासन, निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य किया है। उनकी पदोन्नति विभाग के लिए गर्व की बात है।

पदोन्नति मिलने पर निरीक्षक छविराम सिंह ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी पूरे समर्पण और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने उन्हें पदोन्नति की बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post