तातारपुर गुरुकुल के सामने टाइल्स से भरा ट्राला हाईवे की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा, चालक-परिचालक सुरक्षित

 हापुड़। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे तातारपुर गुरुकुल के सामने एक बड़ा ट्राला हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार ट्राला, जिसमें टाइल्स लदी हुई थीं, दिल्ली की ओर से मुरादाबाद की दिशा में जा रहा था। रास्ते में अचानक चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा।

हादसे में ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गाड़ी में सवार चालक ब्रिज मोहन मीणा और परिचालक जसवीर सिंह को केवल मामूली चोटें आईं। दोनों सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।


पुलिस ने राहत और बचाव कार्य कर मार्ग को सुरक्षित कराया। हाईवे पर यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post