आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को जानने के लिए अमेरिका से डॉक्टर आये चौहान आयुर्वेदिक हॉस्पिटल

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। भारतीय प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के ज्ञान को समझने के लिए अमेरिका से डॉक्टर मामूरा गांव सेक्टर 66 स्थित चौहान आयुर्वैदिक हॉस्पिटल पहुंचे। अमेरिका से साइकोलॉजी डिपार्मेंट के डॉक्टर विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों को आयुर्वेद पद्धति द्वारा उनके इलाज को जानने समझने के लिए नोएडा के इस आयुर्वेदिक अस्पताल मे पहुंचे। यहां पर प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति मे खान, पीन, रहन, सहन और  इसमें औषधीय प्रयोग से होने वाले प्रकिया जैसे कि पंचकर्म और दूसरे पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

  इस पद्धति में किस प्रकार से मानसिक और शारीरिक रोगों को ठीक करते हैं, उसकी प्रक्रिया को समझा, सीखा और उनको अपने ऊपर भी अनुभव किया। चिकित्सा की इस प्राचीन पद्धति को डॉ अक्षय चौहान के मार्गदर्शन में जाना। आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित पद्धति एवं विभिन्न बीमारियों की रोकथामऔर बचाव कैसे करें इसकी जानकारी चिकित्सालय के संस्थापक डॉ धर्मवीर सिंह चौहान और उनके पुत्र डॉ अक्षय चौहान द्वारा सभी आए विदेशी डॉक्टरो से साझा की गयी। डॉ अक्षय चौहान ने बताया की पिछले आठ साल से लगातार इस चौहान आयुर्वैदिक हॉस्पिटल में अमेरिका, यूरोप ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों के विद्यार्थी आते हैं। यहाँ उन्हें आयुर्वेद की विशेष चिकित्सा को सिखाया जाता हैं। उन्होंने बताया की विदेशी मरीज भी इलाज कराने के लिए यहाँ आते हैं और आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा स्वस्थ होते हैं। यहाँ रोगियों को विभिन्न प्रकार के रोगों को ठीक करने की लिये प्राचीन पद्धति से इलाज पसंद आ रहा है और यह विदेशी डॉक्टर इस पद्धति को जानकर सीख कर इसका प्रचार प्रसार अपने देश में भी कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post