हापुड़। जनपद हापुड़ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी महोदय हापुड़ और मुख्य विकास अधिकारी महोदय हापुड़ के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, स्मिता सिंह, सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मन्दार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह, की उपस्थिति में दिल्ली रोड़ स्थित विकास भवन हापुड़ में बाल विवाह को न–चैम्पियन्स् का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
कार्यक्रम में जनपद की सभी तहसीलों व ब्लॉकों से बाल विवाह में रेस्क्यू बालिकाओं व परिजनों को आमन्त्रित किया गया और उन सभी बालिकाओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया जोकि वर्तमान में बालिकाएं विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी देते हुए बालिकाओं के परिजनों को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं का समयपूर्व विवाह/बाल विवाह करने का अपने मन से विचार त्यागते हुए बालिकाओं के अच्छे पालन-पोषण व उनकी शिक्षा पर ध्यान दें जिससे कि बालिकाएं आत्मनिर्भर होकर देश का नाम रोशन करे सके।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न कार्याध्यक्षों द्वारा भी बालिकाओं व उनके परिजनों को समयपूर्व/बाल विवाह के विषय में मार्गदर्शन किया गया साथ ही आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में बालिकाओं को किसी तरह की आवश्यकता हो तो निसंकोच अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आएं आपकी पूरी मदद की जायेगी।
सभी अधिकारी गणों के विचार सुन बालकाओं व उनके परिजनों द्वारा शपत लेते हुए कहा गया कि हम अपने बच्चों का समयपूर्व/बाल विवाह कभी नहीं करेंगे और यदि अपने आस-पास भी बाल विवाह होता है तो उसका पुरजोर विरोध करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेन्टर से पर्माशदाता रविता उपस्थित रहीं।