राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा दशहरा पर्व के पावन अवसर पर आइए जीवन में अच्छाई अपनाने और बुराई को दूर करने का संकल्प लें। रावण का पुतला तो केवल काल्पनिक प्रतीक है,वास्तविक विजय तब होगी जब हम अपने भीतर के अहंकार, क्रोध, लोभ और असत्य को परास्त करेंगे।
इस दशहरे पर प्रभु श्रीराम के आदर्शों सत्य, साहस, मर्यादा और करुणा को जीवन में अपनाएं। यही होगा सच्चे अर्थों में असत्य पर सत्य की विजय।
खबर मार्निंग और कथा विहार परिवार की ओर से दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
Tags
National news