हापुड़। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 71,530 पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में ₹894.98 प्रति गैस रिफिल की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से अंतरित की गई है। दीपावली से पूर्व सरकार की इस पहल ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत प्रदान की है।
अधिकारियों ने बताया कि उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की यह योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।