हापुड़। पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ कुंवर ज्ञानजय सिंह रविवार को संजय विहार आवास विकास, मेरठ रोड स्थित स्वर्गीय पुलिस उपाधीक्षक जगदीश पाल सिंह अत्रीश के निवास पर पहुंचे। उन्होंने स्व. अत्रीश के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और परिवार के साथ राजी-खुशी साझा की।
इस दौरान एसपी ने समाज के लोगों से भी मुलाकात कर संवाद किया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में अजय सिंह अत्रीश, आयुष्मान सिंह अत्रीश, चमन सिंह सिसोदिया, प्रभु पाल सिंह, अर्जुन पुंडीर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस-जन सहयोग की ओर कदम : पुलिस अधीक्षक की यह पहल पुलिस और समाज के बीच भरोसे व संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। इससे न केवल पुलिस-जन सहयोग की भावना प्रबल होगी बल्कि आमजन के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि और मजबूत होगी।