आजआसमान में चांद अपनी पूरी आभा के साथ चमक बिखेर रहा है, लेकिन कुछ ही देर में इसका रंग-रूप बदलने वाला है। आज रात का आकाश खगोल विज्ञान के लिहाज़ से बेहद खास होगा, क्योंकि चंद्रग्रहण शुरू होने वाला है।
रात 9 बजकर 58 मिनट पर जैसे ही उपछाया चरण की शुरुआत होगी, चांद की कांति धीरे-धीरे मद्धिम होने लगेगी। इसके बाद 11 बजकर 1 मिनट से ग्रहण का वास्तविक दौर शुरू होगा। मानो राहु अपनी छाया फैलाते हुए चंद्रमा को अपने घेरे में लेने बढ़ चला हो।
यह खगोलीय घटना कुछ ही घंटों में लोगों के सामने होगी और आसमान का नज़ारा देखते ही बनेगा। खगोल प्रेमियों के लिए यह रात यादगार साबित होने वाली है।
Tags
National news