आबिद हुसैन
हापुड़। प्रदेश अध्यक्ष प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने कहा कि आज देश एवं प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं व संवैधानिक मूल्यों का हनन हो रहा है सत्ताधारी पार्टियों की गलत नीतियों और सत्ता में बने रहने की लालसा के चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं के भारत को एक कल्याणकारी राज्य बनाने जिसमें समाज के सभी वर्ग के विकास और भागीदारी के सपने को पीछे छोड़ दिया है तथा जाति धर्म की राजनीति, परिवारवाद, राजनीति का अपराधीकरण, वोटों की लूट खसोट वोटों की डकैती और चोरी, सत्ता का दुरुपयोग, आज चरम पर है, गरीबी, मंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पीछे छोट गए है, बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यकों से तथा अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक से डराकर वोट बैक खड़ा करने और सत्ता पर कब्जा जमाने की राजनीति हो रही है।
उन्हों ने यह भी कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया देश में संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक मर्यादाओं की बहाली के साथ समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित भारतीय समाज का निर्माण और एक ऐसे कल्याणकारी सरकार की स्थापना चाहते है जिसमें समाज के सभी वर्ग की भागीदारी हो।
एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर के आगामी पंचायती चुनाव में जिलापंचायत के सीटों अपने समर्थित उम्मीदवार उतारेगी जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
इस अवसर पर एसडीपीआई जिला हापुड़ के जिलाध्यक्ष हकीकत अली ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से हापुड़ जिला में अक्टूबर महीने से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए और जिला पंचायत चुनावों में सभी सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाए।
पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष और हापुड़ जिला प्रभारी रिफाकत चौधरी, जुल्फिकार चौधरी मीडिया प्रभारी,मो ० नदीम प्रदेश महासचिव, नूरहसन चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मो० आमिर जिला महासचिव, रहीमुद्दीन जिला संगठनमंत्री आदि अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।