भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने मासिक पंचायत कर विभिन्न मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन

आबिद हुसैन 

नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता उप जिलाधिकारी कार्यालय नजीबाबाद पहुंचे। और अपनी मांगो को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर नजीबाबाद में मासिक पंचायत आयोजित की । जिसके बाद तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर समाधान दिवस में उपस्थित उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, तहसीलदार नजीबाबाद और पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र समाधान की मांग उठायी। 

मासिक पंचायत में उपस्थित किसान साथियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बताया कि बहुत सी जगह पर प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन किसानों को राहत पहुंचने में नाकाम साबित हो रहा है। 

मासिक पंचायत में विभिन्न किसानी मुद्दों पर चर्चा करते हुए समस्याओं का समाधान कराने के लिए मजबूती से संघर्ष करने पर जोर दिया । जिसके बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील सामाधान दिवस नजीबाबाद में पहुंचकर उप जिलाधिकारी  नजीबाबाद, तहसीलदार, और पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय को जनपद के किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों को किसानों के प्रति अपना रवैया बदलने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने कहा कि जिले में अनैतिक तरीके से एक भी किसान का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने उप जिलाधिकारी महोदय नजीबाबाद को किसानों की विभिन्न प्रमुख समस्याओं से अवगत कराकर माननीय मुख्यमन्त्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं के समाधान की मांग उठायी। उप जिलाधिकारी महोदय ने तहसील स्तर की सभी समस्याओं के अति शीघ्र समाधान कराने और शासन स्तर की समस्याओं से शीघ्र शासन को अवगत कराने का ठोस आश्वासन दिया। 

ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांगे - 

- बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अविलंब दिलाया जाए। 

 -:जिले में व्याप्त आदमखोर गुलदारो के आंतक से मुक्ति दिलायी जाए और गुलदार के हमले में जान गंवाने वाले के परिजनों को 50 लाख रूपये और घायलों को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। 

 - गन्ने की खेती में लगने वाली लागत को ध्यान में रखते हुए आगामी गन्ना पिराई सत्र 2025 - 26 में गन्ने का भाव 500 रू /क्विंटल घोषित करें ।

- जब सरकार द्वारा नलकूपों की बिजली फ्री कर दी गयी है तो उसके बाद किसानों के नलकूपों पर मीटर क्यो लगायें जा रहे हैं। नलकूपों पर लगाये जा रहे मीटरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए।

- अत्यधिक वर्षा के कारण कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने ऐसे में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। शीघ्र प्रभावित फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। 

- MSP पर गारंटी कानून व किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। 

 - खेतों में खड़ी फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षा हेतु BSF  की तर्ज पर ASF (एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स) का गठन किया जाए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार भी मिलेगा और फसलों की सुरक्षा भी हो जाएगी। 

- किसानों को 24 घंटे फ्री निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए। 

 - 60 वर्ष से ऊपर के किसानों व मजदूरों को जीवन यापन हेतु 10000 रू मासिक पेंशन दी जाए।  

- किसानों पर बैंकों के सम्पूर्ण कर्ज को माफ किया जाए। 

- सभी टोल प्लाजा पर किसानों को फ्री आने जाने की सुविधा प्रदान की जाए। 

- खादर क्षेत्र में वालावाली से रावली तक गंगा कटान को रोकने के लिए पक्का तटबंध निर्माण किया जाए।

-जिले में अवैध मिट्टी खनन को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।

- गांवों में डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए मच्छर मारने का छिड़काव कराया जाए आदि।

मासिक पंचायत में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत, राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह,  जग्गन अली,चौ. सतबीर सिंह, चौ. भूपेंद्र सिंह, चौ. देवेंद्र सिंह प्रधान जी,  प्रदीप राणा, सरदार जरनैल सिंह, सरदार जसवीर सिंह धारीवाल, सरदार गुरपेज सिंह, डाॅ. अरूण कुमार, जोगेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, संदीप उपाध्याय, अतुल कुमार, मूला सिंह,नरेश नेता जी, सुखवीर सिंह , अमित राजपूत, रामअवतार राजपूत, देवेन्द्र शर्मा, नौबहार सिंह, नरेश मास्टर, नरेश नेता जी, मुव्वशीर वेग, अकरम अली,मूला सिंह, राहुल कुमार, हुकुम, शहाबुद्दीन अहमद,  नईम, सचिन, फुरकान अली, अंकित राठी, अमर सिंह,सामत रजा, प्रितम सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post