हापुड़। श्री चंडीधाम में नवरात्र के शुभ अवसर पर महारानी श्री चंडी महारानी का नया स्वरूप व चांदी से निर्मित नया सिंहासन भक्तों के दर्शनार्थ सजाया गया है। भक्तों का कहना है कि इस बार नवरात्र में माता का अलौकिक स्वरूप सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
चांदी का यह भव्य मठ और सिंहासन हापुड़ के श्रद्धालु भक्तों के सहयोग तथा श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति (रजि.) हापुड़ के प्रयासों से तैयार कराया गया है। भक्तों ने बताया कि इस सेवा में कई श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी श्रद्धा अनुसार चांदी की सेवा अर्पित की।
माता के इस नए स्वरूप और सिंहासन का दर्शन करने के लिए क्षेत्रभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भक्तों का मानना है कि महारानी श्री चंडी की हापुड़वासियों पर विशेष कृपा बनी हुई है।
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति ने इस अवसर पर सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए शुभ नवरात्रि की बधाई दी है।