हापुड़ पुलिस फिर बनी मिसाल, छात्राओं को समय पर पहुँचाया परीक्षा केंद्र

आबिद हुसैन विशेष संवाददाता

हापुड़। हापुड़ पुलिस ने एक बार फिर अपने सराहनीय कार्य से जनपद का मान बढ़ाया है। जनपद बुलंदशहर से आई दो छात्राएं पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए हापुड़ पहुँची थीं। परीक्षा केंद्र जाते समय उनकी स्कूटी थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के सुनसान मार्ग पर अचानक खराब हो गई। समय कम होने के कारण दोनों छात्राएं परेशान हो उठीं।

इसी दौरान गश्त कर रही थाना हापुड़ देहात पुलिस की नजर उन पर पड़ी। पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए अपनी थाना मोबाइल से दोनों छात्राओं को सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। परीक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस ने स्कूटी की मरम्मत कराकर उसे छात्राओं को सौंप दिया।

 छात्राओं ने हापुड़ पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता व उनकी टीम का यह कार्य पूरे जनपद के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।

हापुड़ पुलिस के सराहनीय कार्य



असहायों की मदद: ठंड के मौसम में हापुड़ पुलिस ने असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।

ईमानदारी की मिसाल: धौलाना पुलिस ने ऑटो की सीट के नीचे मिले रुपये बरामद कर उनके असली मालिक को लौटाए।

पुलिसकर्मी सम्मानित: ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल शिवकुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए यातायात प्रभारी अमित सिंह ने सम्मानित किया।

छात्राओं की मदद: स्कूटी खराब होने पर हापुड़ पुलिस ने छात्राओं को परीक्षा केंद्र पहुँचाया और बाद में स्कूटी की मरम्मत कराकर सौंप दिया।

हापुड़ पुलिस के लगातार ऐसे कार्य न केवल पुलिस-जन विश्वास को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं की जीवंत मिसाल भी प्रस्तुत करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post