आबिद हुसैन विशेष संवाददाता
हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम अमीपुर नगोला निवासी शुभम त्यागी ने भारतीय सेना में आर्मी लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार 6 सितंबर 2025 को बिहार राज्य के गया जिले में आयोजित समारोह में ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि शुभम त्यागी का चयन 26 अक्टूबर 2024 को एसएसबी (SSB) के माध्यम से हुआ था।
करीब 11 माह की कठोर सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अब उन्हें औपचारिक रूप से आर्मी लेफ्टिनेंट का पद प्रदान किया गया।
गांव में इस उपलब्धि की खबर पहुंचते ही परिवारजनों और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। शुभम की सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरे जनपद का गौरव बढ़ा है। ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।