हापुड़। थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर श्रीराम यादव थाना सिम्भावली पहुंचे। यहां उन्होंने आमजन की समस्याएं और शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागीय कर्मचारियों को प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और वास्तविक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में फरियादियों ने भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही तथा अन्य स्थानीय समस्याओं से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं। अधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित और निष्पक्ष ढंग से किया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि हापुड़ जिले में थाना समाधान दिवस का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास करते हैं। थाना सिम्भावली में आयोजित इस समाधान दिवस पर स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।