हापुड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, 78.50 लाख की पुरानी करेंसी बरामद

-नोटबंदी के बाद भी सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश, पुरानी करेंसी के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। जनपद हापुड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नोटबंदी के बाद भी सक्रिय रहे पुरानी करेंसी बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की स्वाट टीम और थाना हापुड़ नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से ₹78,50,000 की प्रतिबंधित पुरानी करेंसी, एक अवैध असलहा और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

कैसे करते थे धोखाधड़ी?

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त आपस में टैलीग्राम ऐप के माध्यम से संपर्क में रहते थे। यही ऐप उनके लिए अवैध लेन-देन का जरिया था। यह लोग लोगों को झांसे में लेकर पुरानी करेंसी के बदले नई करेंसी उपलब्ध कराने का लालच देते थे।

पीड़ित लोग लालच में आकर अपनी पुरानी करेंसी इन्हें सौंप देते थे। इसके बाद अभियुक्त नोट अपने कॉन्टेक्टर तक पहुंचा देते थे, जिसे इस सौदेबाजी पर मोटा कमीशन मिलता था।

पुलिस की सख्त कार्रवाई :  सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और संयुक्त कार्रवाई में इन 6 अभियुक्तों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से प्रतिबंधित करेंसी के साथ-साथ एक अवैध असलहा और मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनसे ये अवैध नेटवर्क को संचालित करते थे।

पुलिस का बयान :  पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "यह कार्रवाई हापुड़ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। नोटबंदी के बाद भी इस तरह की अवैध गतिविधियां समाज और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।"

बड़ी उपलब्धि : हापुड़ पुलिस की यह सफलता न केवल पुराने नोटों के काले कारोबार पर बड़ा प्रहार है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि पुलिस किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। पुलिस टीम को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post