जिलाधिकारी ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, स्थायी समाधान की पहल

आबिद हुसैन

हापुड़। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मंगलवार को भीमनगर, न्यू भीमनगर और गिरधारी नगर का दौरा कर जलभराव की समस्या का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर इला प्रकाश, नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

जिलाधिकारी के निर्देश

- जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

- साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

- समस्या के समाधान हेतु व्यापक जल निकासी योजना तैयार की जाए।

जलभराव की स्थिति : भीमनगर और आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। लोगों को दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनका जीवन प्रभावित हो गया है। स्थिति ऐसी है कि मच्छरों के प्रकोप और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थायी समाधान की पहल : सरकार ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक एजेंसी को सर्वे का काम सौंपा है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर व्यापक योजना तैयार कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post