पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किया शांत और बिजली आपूर्ति शुरू कारवाई
ओढ़ां (जसपाल सिंह)। गांव आनंदगढ़ क्षैत्र में स्थित ढ़ाणियों के लोगों ने गांव ख्योवाली में स्थित 33 केवी सब स्टेशन में पहुंचकर रोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि उनकी ढ़ाणियों में पिछले करीब 3 सप्ताह से शेड्यूल के हिसाब से पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही तथा कर्मचारी भी उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने सब स्टेशन में मौजूद कर्मचारी को जब तालाबंदी करने की बात कही तो कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद ओढ़ां थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत करते हुए उनसे एसडीओ के नाम लिखा गया मांग पत्र ले लिया। बिजली घर में पहुंचे ढ़ाणी वासियों ने कहा कि उनकी आनंदगढ़ से पन्नीवाला मोटा रोड पर स्थित 15 ढ़ाणियों में पिछले 22 दिनों से 16 घंटे की जगह मात्र 3-4 घंटे की विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। जिसके चलते जहां उनके दैनिक कार्य बाधित हो रहे हैं तो वहीं बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के चलते उनके तथा उनके परिवारों की रात की नींद व दिन का चैन छिन गया है। वहीं ढ़ाणी वासियों ने लाइनमैन कैलाशचन्द्र व कृष्ण कुमार का तबादला करने की भी मांग करते हुए कहा कि कैलाशचन्द्र लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। उपस्थितजनों की सुनने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी मांग है वो उच्चाकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। ढ़ाणी वासियों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो बिजली घर में धरना प्रदर्शन करते हुए ताला लगा देंगे।