ओढ़ां (जसपाल सिंह)। हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने आज जीवम फाउंडेशन ख्योंवाली (सिरसा) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ समय व्यतीत किया और उनकी शिक्षा तथा अनुशासन की सराहना की।
उन्होंने फाउंडेशन की चेयरपर्सन किरण गोदारा द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि यह संस्था ग्रामीण अंचल के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मुकेश वशिष्ठ ने बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के उपरांत आयोजित रात्रिभोज के दौरान शिक्षा, समाज एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा से प्रोफेसर दयानन्द शर्मा ने कहा कि जीवम फाउंडेशन एक छोटे से गांव के बच्चों को निशुल्क उच्च शिक्षा देकर समाज भलाई का काम कर रही है। इस मौके पर विद्यार्थी, अभिभावक व गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।