- शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों एवं नोडल अधिकारी द्वारा विकास भवन के सभागार में कृषकों/ एफपीओ के सदस्य एवं कृषि वैज्ञानिकों के साथ उत्तर प्रदेश –विकसित उत्तर प्रदेश थीम को लेकर किया संवाद
-सभागार में उपस्थित सभी लोगों से मांगे सुझाव उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश को साकार बनाने हेतु अपने-अपने विचार करें सांझा
हापुड़। विकास भवन के सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अजय चौहान एवं शासन से नामित प्रबुद्धजनों सेवानिवृत्त विशेष महानिदेशक श्री विनोद कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षाविद श्री विगनेष कुमार, सेवानिवृत प्रोफेसर कृषि विभाग डॉक्टर सहस्त्रपाल सिंह के द्वारा कृषकों/ एफपीओ के सदस्यों/ कृषि वैज्ञानिकों के साथ उत्तर प्रदेश विकसित –उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान को लेकर संवाद किया गया l उन्होंने कृषकों/ एफपीओ के सदस्यों/ कृषि वैज्ञानिकों से अपने-अपने विचार सरकार द्वारा जारी पोर्टल एवं क्यूआर कोड स्कैन कर संकल्प साझा करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय , मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, उपनिदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।