मेले में अधिक से अधिक अस्थाई शौचालयो व हैंडपंपों का कराया जाए निर्माण
हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न करने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बार मेले में सेक्टरवार शौचालय का निर्माण तथा हैंडपंपों की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी अस्थाई शौचालय का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मी की भी तैनाती उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मेले क्षेत्र में जो भी भूमि का अधिग्रहण कराया जाए उसकी दर सूची प्रदर्शित होनी चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए की इस बार मेले में शराब पर प्रतिबंध लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेले क्षेत्र में लगने वाले कैंपों की भी निरंतर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी संगठन वाहनों तथा बैनरों पर जाति सूचक शब्दों का मेले में प्रयोग नहीं करेंगे। बैठक में माननीय विधायक गढ़मुक्तेश्वर ने सभी से मेले को से सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले में लगने वाले ठेलो से कोई भी अवैध वसूली नहीं करेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, एक्शन लोक निर्माण विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, यूनियन के सदस्य वह सभी संगठनों के लोग उपस्थित रहे।