-गोताखोरों को डूबते श्रद्धालुओं की जान बचाने पर सम्मानित किया
आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत बृजघाट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यह जानकारी मिली कि गंगा जी में अस्थि विसर्जन के समय डूबते हुए दो श्रद्धालुओं को मौके पर तैनात गोताखोरों ने साहस दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक ने दोनों गोताखोरों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और गंगा स्नान व विसर्जन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता से मुस्तैद है।