कालांवाली , (सुरेश जोरासिया)। मंडी कालांवाली के अजैब सिंह आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है। वह चौंक -चौराहो से गुजरता तो शहरवासी उसका हौसला बढ़ाते है और उसकी तारीफ करते है। अजैब सिंह दिव्यांग वार्ड नं0 5 कालांवाली का निवासी है। अजैब सिंह दिव्यांग व्हील चेयर पर लाऊड़ स्पीकर लगाकर प्रचार करता है। अजैब सिंह ने बताया कि क्या हुआ मैं दिव्यांग हूं मेरा हौसला बहुत मजबूत है। मैं मेहनत करता हूं मैं अपने परिवार पर कोई बोझ नही हूं। मुझे जो कोई कार्य मिलता है खुशी से करता हूं क्या हुआ मेरा एक पांव नही है। मैं शहरवासीयों से अपील है कि मेरे को कार्य दे मै कार्य करने को तैयार हूं। अजैब सिंह ने कहा मन के हारे हार है, मन के जीते जीत गुरू साहब ने गुरूवाणी में फरमाया है दस नौहां कि किरत करनी चाहिऐ कोई काम छोटा बड़ा नही होता है यह तो मन के विचार है। इस मौके पर कुलदीप सिंह, जसवीर जोनी बाबू सिंह, सरजीत सिंह अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
Local news
