कांग्रेस सचिव प्रभारी प्रदीप नरवाल ने गाजियाबाद में की संगठन सृजन अभियान की बैठक

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

गाजियाबाद। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री प्रदीप नरवाल ने आज गाजियाबाद में 14 जिलों के पदाधिकारियों के साथ संगठन सृजन अभियान के तहत महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं शहर कोऑर्डिनेटर सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हापुड़ जिले से जिला अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी ने बैठक में भाग लेते हुए संगठन विस्तार की जानकारी प्रभारी सचिव को दी। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष की नई कमेटियों का विवरण प्रस्तुत किया। श्री प्रदीप नरवाल ने कमेटी गठन की प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर आगे बढ़ना होगा।

प्रभारी सचिव ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है और इस दिशा में सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर अरविंद शर्मा, महमूद अली, अंकुर अग्रवाल, विक्की शर्मा, भरत लाल शर्मा, गजराज सिंह, सुमित अग्रवाल, इकबाल प्रधान, कपिल शर्मा, गोपाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post