जल घर नुहियांवाली की डिग्गियों में लीकेज, गाद और पाइपलाइन टूटने को लेकर भड़के ग्रामीण

ओढ़ा (जसपाल सिंह)। गांव नुहियांवाली में पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति ना आने, कर्मचारियों का तबादला करने को लेकर ग्रामीण काफी संख्या में जल घर पहुंचे। उन्होंने वहां पर विभाग के जेई को  साफ कहा कि वह सभी बातों को लेकर एसडीओ से मिलना चाहते हैं, अन्यथा अभी जलघर को ताला लगाकर धरना देंगे। करीब डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद जेई कुलदीप सिंह ने एसडीओ से फोन पर ग्रामीणों की बात करवाई और एसडीओ ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर जल घर में कार्यरत दो कर्मचारियों का तत्काल तबादला करके उनकी जगह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल घर के कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं। डिग्गियां लीकेज हैं, उनमें गाद जमी हुई है, फिल्टर बंद पड़े हैं और पाइपलाइन कई जगहों से टूटी हुई है। इसके चलते घरों में पीने का दूषित पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कर्मचारियों पर ट्यूबवेल की सप्लाई जानबूझ कर छोड़ने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही डिग्गियों की मरम्मत, पाइपलाइन का सुधार और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post