सेवा पखवाड़ा के तहत हापुड़ में ‘न्यू इंडिया @2047’ प्रदर्शनी का शुभारंभ

हापुड़। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत एस.एस.वी. (पी.जी.) कॉलेज, हापुड़ में “माननीय प्रधानमंत्री जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व, न्यू इंडिया @2047” विषय पर 18 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री एवं सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर किया।

शुभारंभ से पूर्व प्रभारी मंत्री ने कॉलेज के संस्थापक बाबू लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन प्रभारी मंत्री ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों के साथ किया।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रदर्शनी का अवलोकन कर माननीय जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

प्रदर्शनी के उपरांत प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कॉलेज परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और छात्र-छात्राओं से विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के लिए अपने सुझाव QR कोड के माध्यम से साझा करने का आग्रह किया।

इस मौके पर एस.एस.वी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चन्द्र सिंह, प्रबंध समिति के प्रधान प्रदीप गुप्ता, सचिव अमित अग्रवाल, उपप्रधान संजय अग्रवाल, उप मंत्री राजेन्द्र अग्रवाल सहित शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा। प्रदर्शनी को देखने के लिए एस.एस.वी. इंटर कॉलेज, दिवान इंटर कॉलेज तथा एस.एस.के. इंटर कॉलेज के विद्यार्थी व अध्यापक भी पहुंचे।



Post a Comment

Previous Post Next Post