प्रतापगढ़। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट टीवी चैनल के पत्रकार के साथ फतनपुर थाना में ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा व दो सिपाही द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया।
मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित उपनिरीक्षक (दरोगा) एवं दो कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीनों पुलिसकर्मी फतनपुर थाना में गेट पर कवरेज के दौरान पत्रकार से न केवल बदसलूकी की, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचते ही कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
जिले के तेज तर्रार एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने स्पष्ट कहा है कि पत्रकार और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस कर्मियों को शालीन व संवेदनशील व्यवहार का पालन करना होगा, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।