गांधी प्राथमिक पाठशाला में MASS क्लब ने छात्रों को वितरित की स्टेशनरी और टूथब्रश

 डॉ. कौसर इकबाल ने बच्चों को दंत स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, मेहनत से पढ़ाई करने का दिया संदेश

संवाददाता, हापुड़। मौलाना आजाद सोशल सर्विस (MASS) क्लब द्वारा गांधी प्राथमिक पाठशाला में एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत छात्रों को स्टेशनरी और स्वास्थ्यवर्धक सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ. कौसर इकबाल ने बच्चों को न केवल पढ़ाई के लिए प्रेरित किया बल्कि दांतों की सफाई और मौखिक स्वच्छता के महत्व पर भी विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. कौसर इकबाल ने छात्रों को कोलगेट टूथपेस्ट और टूथब्रश वितरित करते हुए उन्हें सुबह और रात में दांत साफ करने की आदत डालने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत अच्छे खानपान और नियमित सफाई से होती है, और दांतों की देखभाल उसमें अहम भूमिका निभाती है।

स्टेशनरी पाकर खिले बच्चों के चेहरे : क्लब की ओर से छात्रों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़ आदि स्टेशनरी वितरित की गई, जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने और लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।

इस अवसर पर हाजी इरफान अहमद, हाजी गुफरान अंसारी, फसी उर रहमान, शकील अहमद, इरशाद अहमद और विद्यालय की इंचार्ज इशरत मलिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने MASS क्लब की इस पहल की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार : विद्यालय की इंचार्ज इशरत मलिक ने MASS क्लब और विशेष रूप से डॉ. कौसर इकबाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल शैक्षिक बल्कि स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता आती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post