शोरूम पर फीता काटकर की गई लॉन्चिंग, संगठन के पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
संवाददाता, हापुड़। जनपद हापुड़ के प्रतिष्ठित रेनॉल्ट शोरूम पर मंगलवार को न्यू रेनॉल्ट ट्राइबर के नए मॉडल की भव्य लॉन्चिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान सेना (अ) के जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन ने फीता काटकर गाड़ी का उद्घाटन किया।
शाम 4:00 बजे आयोजित इस समारोह में किसान सेना (अ) के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। शोरूम के इंचार्ज जावेद कुरेशी व उनकी पूरी टीम के साथ एरिया मैनेजर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन ने न्यू रेनॉल्ट ट्राइबर के आधुनिक फीचर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो स्टाइल, सुरक्षा और सुविधा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करती है।
आबिद हुसैन ने रेनॉल्ट कंपनी की कारों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए उपस्थित जनों को भविष्य में रेनॉल्ट की गाड़ियां अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कार ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने शोरूम स्टाफ और प्रबंधन की ओर से किए गए स्वागत और प्रबंध की प्रशंसा की। शोरूम इंचार्ज जावेद कुरेशी ने बताया कि रेनॉल्ट हमेशा अपने ग्राहकों को नई तकनीक और सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत रहता है।