कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में चल रही खंड स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप पुलिस जिला डबवाली की पुलिस अधीक्षक माननीय निकिता खटटर जी पहुंची| उनके साथ श्री संदीप कुमार जी उप पुलिस अधीक्षक और कालांवाली के थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार जी विशेष रूप में पहुंचे|पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा हम खेल का नियमित अभ्यास करें,तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते है|उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहना चाहिए|
उन्होंने कहा कि युवा ही देश का उज्ज्वल भविष्य होता है|खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है,बल्कि सामाजिक,भावनात्मक, और संज्ञानात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है| खेलों के माध्यम से हम नेतृत्व,धैर्य, समन्वय,प्रेरणा और टीम भावना जैसे विभिन्न कौशल सीखते है|उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया| प्राचार्य जगदेव सिंह गिल ने विद्यालय स्टाफ के साथ मुख्यातिथि का अभिनंदनऔर स्वागत किया|आज के खेल परिणाम की जानकारी देते हुए खंड मीडिया प्रभारी और खेल नोडल अधिकारी गगनदीप डीपीई ने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग लड़के खो-खो स्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगमालवाली विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादू उपविजेता बना|
अंडर-14 खो-खो लड़कियों की स्पर्धा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय तख़्तमल विजेता और राजकीय उच्च विद्यालय तारुआना उपविजेता बना|अंडर-11आयु वर्ग लड़के कबड्डी मे दशमेश स्कूल चोरमार विजेता और माता हरकी देवी स्कूल उपविजेता बना|अंडर-11आयु वर्ग लड़कियां कबड्डी स्पर्धा में दशमेश स्कूल चोरमार विजेता और माता हरकी देवी उपविजेता बना|प्राचार्य जगदेव सिंह गिल और श्री अमनपाल गोदारा बीआरसी ओढ़ा ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खंड ओढ़ा के सभी खेल शिक्षक, प्रशिक्षक का आभार जताया जिनकी मेहनत और प्रयास से इतना बड़ा खेल महाकुम्भ सफल सम्पन्न हो पाया|इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर गुप्ता सिरसा भी पहुंचे|उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया| इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से आशा वर्कर और पब्लिक हेल्थ विभाग से राजकुमार स्पोर्ट्समेन को भी विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया|