अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

आबिद हुसैन विशेष संवाददाता, हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।

इस संबंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का धंधा चल रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह और सीओ सदर जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापा मारा गया।

फैक्ट्री से बरामद हुए तमंचे और उपकरण : छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई तैयार अवैध तमंचे और हथियार बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये तमंचे 5 से 7 हजार रुपये में बेचे जाते थे। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से यह गैरकानूनी कार्य कर रहा था।

पूछताछ में हो रहे अहम खुलासे : गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी द्वारा बने तमंचे कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे और इस धंधे से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

जनता की सुरक्षा सर्वोपरि: एसपी : एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

अवैध हथियारों पर सख्त कार्रवाई :पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार बनाने और बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post