पति-पत्नी के विवाद में 18 माह के मासूम की मौत, मां पर छत से फेंकने का आरोप

 संवाददाता: हामिद खान, हापुड़

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में सोमवार को हुए एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में पति-पत्नी के विवाद के दौरान 18 माह के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला मजीदपुरा निवासी वसीम का अपनी पत्नी शबाना से खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। वसीम का आरोप है कि गुस्से में पत्नी ने उनके 18 माह के बेटे आहत को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर चोट लगने से मासूम की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

घटना के बाद वसीम तत्काल चौकी पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुखद घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post