सीआईए स्टाफ डबवाली व साइबर सेल डबवाली की बड़ी कार्रवाई

-करीब 06 लाख रुपये की 02 किलो 638 ग्राम अफीम तस्करी मामले में अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर चित्तौड़गढ़ से काबू कर लिया 04 दिन के पुलिस रिमांड पर

डबवाली/कालांवाली ( सुरेश जोरसिया)।  डबवाली पुलिस नशा तस्करी नेटवर्क को तोड़ते हुए नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है ।  इसी अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली व साइबर सेल की टीम ने नजदीक बाजोड़ा बालाजी मंदिर थाना बेगू जिला चितौड़गढ़ राजस्थान से  करीब छह लाख रुपये की 2 किलो 638 ग्राम अफीम तस्करी मामले में अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान फूलचंद उर्फ धाकड़ पुत्र मांगेलाल निवासी गुलसरी थाना सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश के रूप में हुई है ।

 इस मामले के बारे में सीआईए स्टाफ डबवाली प्रभारी उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 28.04.2025 को स्टाफ में तैनात ASI बलवान सिंह व उनकी टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गांव शेरगढ़ व सकता खेड़ा के बीच भारतमाला पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान गाडी  RJ06CE-3618 मार्का ब्रेजा सहित दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों दिनेश पुत्र रत्न वासी गांव पलसिया तहसील सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश व जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव ढाबा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को दो किलो 638 ग्राम अफीम सहित काबू कर जेल भेजा था । जो पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि वे दोनों यह अफीम फूलचन्द उर्फ धाकड़ पुत्र मांगेलाल से खरीद कर लाए थे । जिस पर कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने साइबर सेल डबवाली के साथ मिलकर आरोपी हरफूल उर्फ धाकड़ को चित्तौड़गढ़ राजस्थान से काबू कर लिया । आरोपी को अदालत में पेश कर 04 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है । जो रिमांड अवधि के दौरान इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post