राज्यपाल महोदया के निर्देश सभी मरीजों को मिले पोषाहार

- क्यूब रूट फाउंडेशन टी.बी. रोगियों की सेवा में तत्पर 

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़ ।  जिलाधिकारी महोदय अभिषेक पांडे के कुशल निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी  के नेतृत्व में जनपद हापुड़ में लगातार क्षय रोगियों के सहयोग में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता बढ़ रही है इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंभावली पर क्यूब हाइवे संस्था  द्वारा वित्त पोषित क्यूब रूट फाउंडेशन के द्वारा लगातार पांचवें  माह 100 टी0वी0 रोगियों को पोषाहार वितरण किया गया।

 इस अवसर पर क्यूब रूट फाउंडेशन के रूपेश सिंह ने बताया की हमारी  संस्था द्वारा अभी तक 1100   पोषण पोटली का वितरण किया जा चुका है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार टी0वी 0 रोगियों को पोषण सहायता दिए जाने की कोशिश रहेगी ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी  ने बताया की संस्था द्वारा निरंतर टी0वी0 रोगियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है और हम जनपद की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व औद्योगिक घरानों से अपील करते हैं की सभी प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें।

 इस अवसर पर जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा सभागार में एकत्रित टी0वी0 रोगियों एवं उनके तीमारदारों को टी0वी0 रोग के लक्षण उपचार व निदान के विषय में विस्तार से बताया सुशील चौधरी ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह या उससे अधिक से खांसी हो खांसी में बलगम आना बलगम के साथ खून आना वजन का घटना भूख कम लगना रात्रि में सोते समय कमर में पसीना आना या शरीर में गांठ हो जाना या  हल्का बुखार रहना आदि यदि किसी को ऐसे लक्षण है तो यह संभावित टी0वी0 हो सकती है ऐसे में तुरंत ही अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर जांच कराना चाहिए और यदि जांच में टी0वी 0की पुष्टि होती है तो तुरंत ही अपना उपचार आरंभ करना चाहिए।

 उपचार  आरंभ होने के उपरांत संपूर्ण कोर्स करना चाहिए। उपचार कभी भी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए भारत सरकार द्वारा सभी टीवी रोगियों को  1000 रुपया महीना नि: क्षय  पोषण योजना के अंतर्गत दिया जाता है एवं सभी सरकारी अस्पतालों में टी0वी0 की जांच एवं उपचार निशुल्क उपलब्ध है।

 इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दुर्वेश कुमार लैब टेक्नीशियन अमरजीत शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post