आबिद हुसैन
हापुड़। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने 24 अगस्त को हापुड़ में होने जा रही "संगठन सृजन कार्यशाला" की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया है कि 24 अगस्त को हापुड़ शहर के आर. जी. सुमंगलम फार्म हाउस में कांग्रेस की "संगठन सर्जन कार्यशाला" का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा है कि "संगठन सृजन कार्यशाला" के आयोजन की तैयारी कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही है। इस कार्यक्रम में जनपद हापुड़ से संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि 24 तारीख के "संगठन सृजन कार्यक्रम" में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी के आने की भी चर्चा जोरों पर है। जिसे लेकर कांग्रेसी तैयारियो में लगे हुए हैं और संगठन की ओर से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।
कांग्रेस के जिला महासचिव और मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग ने बताया है कि इस कार्यशाला के आयोजन में जनपद हापुड़ से कांग्रेसी पदाधिकारियो को सूचना देने के लिए लगातार उन्हें फोन किया जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक संख्या में संगठन के पदाधिकारियों को 24 अगस्त के कार्यशाला में लाया जा सके। तैयारियों का जायजा लेने के दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला महासचिव कपिल शर्मा, जिला सचिव अनुज कुमार एडवोकेट, बॉबी त्यागी आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।