विशेष संवाददाता हापुड़
हापुड़। जनपद हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने बुधवार को हापुड़ एफसीआई से गाजियाबाद जा रही राशन की सात गाड़ियों में गड़बड़ी का प्रयास पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गाड़ियों का वजन बढ़ाने के लिए पानी डालने की कोशिश की जा रही थी।
सूचना मिलते ही एडीएम संदीप कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और सातों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) डॉ. सीमा ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान उप जिला अधिकारी सदर इला प्रकाश, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे, सीओ सिटी सदर जितेंद्र कुमार शर्मा, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि सरकारी राशन में किसी भी तरह की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हापुड़ जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक राशन डीलर और ट्रैक्टर चालक को सरकारी राशन की अवैध बिक्री करते हुए पकड़ा गया था।
मुख्य बिंदु:
-हापुड़ एफसीआई से गाजियाबाद जा रही सात गाड़ियों में वजन बढ़ाने के लिए पानी डालने की कोशिश पकड़ी गई।
-एडीएम संदीप कुमार ने गाड़ियों को कब्जे में लिया, डीएसओ ने जांच शुरू की।
-पूर्व में भी सरकारी राशन की कालाबाजारी के कई मामले सामने आए।