-आरोपी को पंजाब से चोरी हुए मोटरसाइकिल सहित दबोचा
डबवाली/कालांवाली , (सुरेश जोरासिया)। डबवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना कालांवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी को पंजाब से चोरी हुए मोटरसाइकिल सहित काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।
आरोपी की पहचान रेशम सिंह उर्फ विक्की पुत्र सुखपाल सिंह निवासी रामपुरा फुल बठिंडा पंजाब हाल चकेरियां के रूप में हुई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 10.03.2025 को मिपुल बंसल पुत्र कृष्ण बंसल निवासी कालांवाली ने बताया कि उसके भाई मोहित बंसल का मोटरसाइकिल मार्का सीडी डीलक्स मॉडल टाउन मंडी कालांवाली से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिस पर थाना में अभियोग दर्ज कर मुख्य सिपाही सतपाल सिंह द्वारा अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी रेशम सिंह उर्फ विक्की को पंजाब से चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया । आरोपी को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया