गढ़मुक्तेश्वर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर कांवड़ यात्रा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम

-अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद से उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब, रूट डायवर्जन लागू

रिपोर्ट: आबिद हुसैन विशेष संवाददाता

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार (5 अगस्त) को लेकर गढ़मुक्तेश्वर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंध किए गए हैं। गंगा घाट ब्रजघाट से जल लेकर हजारों शिवभक्त कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और मार्ग व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती, चिकित्सा शिविर और पेयजल की समुचित व्यवस्था की है।

अनेक जिलों से आएंगे कांवड़िए, पैदल तय करेंगे यात्रा :  कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली और पीलीभीत जैसे जिलों से बड़ी संख्या में गढ़मुक्तेश्वर पहुंच रहे हैं। ये कांवड़िए ब्रजघाट गंगा तट से पवित्र जल लेकर विभिन्न शिवालयों की ओर पैदल प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भीड़, रूट डायवर्जन लागू : कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की योजना लागू कर दी है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि यात्रियों की संख्या और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, पीएसी और अन्य सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं : कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, उप जिलाधिकारी अंकित कुमार वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक वरुण मिश्र कर रहे हैं। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर निगरानी की जा रही है। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान : प्रशासन ने कांवड़ियों के ठहराव, पेयजल, स्वास्थ्य जांच और विश्राम की व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए हैं। मार्ग में कई स्थानों पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, मोबाइल एंबुलेंस और राहत शिविर लगाए गए हैं। साथ ही CCTV कैमरों से निगरानी, ड्रोन से रियल टाइम मॉनिटरिंग और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल भी सक्रिय किए गए हैं।

प्रशासन की अपील : प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे धैर्य और संयम बनाए रखें, यात्रा मार्गों पर अनावश्यक वाहन न चलाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post