नोएडा। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने पुष्प भेंट कर मेधा रूपम को जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। तत्पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में विपिन कुमार मल्हन ने अवगत कराया की गैरार्रा एसीएमई फ्लूड सिस्टम को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा औद्यौगिक भूखंड सं० 262, सैक्टर ईकोटेक 3, उद्योग केन्द्र एक्टेंशन ।।, में वर्ष 2016 में आवंटित किया गया था 19 वर्ष बीत जाने के बावजूद उद्यमी को अभी तक उक्त भूखंड का कब्जा नही दिया है।
यदि प्राधिकरण भूखंड संख्या 262 का कब्जा किसी कारणवश देने में अस्मर्थ है तो इसी भूखंड के समीप रिक्त भूखंड संख्या 259 का कब्जा उद्यमी को दे दें, ताकि उद्यगी भवन निमार्ण कर अपनी इकाई संचालित कर सके। सैक्टर 10 में बी ब्लाक मे लगे विद्युत पोल में आरा-पास की झुग्गियो तथा उनमें चल रही दुकान वालों ने कटियां डाल रखी हैं जिसके कारण आये दिन तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण इकाईयों की विद्युत बाधित होती रहती है जिसके कारण इकाईयों में उत्पादन प्रभावित होता है। अतः झुग्गियों में विद्युत कनेक्शन हेतु अलग से ट्रासंफार्मर लगाकर उससे विद्युत सप्लाई दी जाए। उपरोक्त समस्याओं को सुनने के पश्चात् जिलाधिकारी ने ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिगे कि उद्यमी को 15 दिन के अन्दर भूखंड का कब्जा दिलवाया जाए। साथ ही कहा कि भविष्य में तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक की जाएगी। बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।