Khabar Morning संवाददाता, प्रयागराज। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभागार में भारत स्काउट और गाइड की मंडलीय समीक्षा बैठक,संयुक्त शिक्षा निदेशक रामनारायण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ ,और प्रयागराज के मुख्य आयुक्त,जिला सचिव, जिला संगठन कमिश्नर,लीडर ट्रेनर,सहायक लीडर ट्रेनर ,जिला स्काउट मास्टर ,और गाइड कैप्टन ,आदि ने प्रतिभाग किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने अपने व्याख्यान कहा कि समस्याओं का निराकरण स्थानीय व जनपद स्तर पर सकारात्मक सोच के साथ हल किया जाएगा,ताकि संगठन में किसी तरह का गतिरोध न आए।
मंडलीय व प्रदेशीय संस्था के पदाधिकारी भी इस बात पर विचार करें कि कैसे समस्याओं का शीघ्र निपटारा हो सकता है। प्रमाण-पत्र सम्बंधित कार्य यथासंभव शीघ्र किये जाने चाहिए और आधारभूत स्तर से सूचनायें समय से मुख्यालय तक पहुंचनी चाहिए। सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त सुंदरम शुक्ल व प्रयागराज के जिला सचिव ने बैठक का संचालन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज/ मुख्य आयुक्त पी. एन.सिंह ने कहा,कि स्काउट और गाइड संगठन ,देश के भावी नागरिकों में अनुशासन तथा विकास की भावना समाहित करता है तथा इसका प्रसार एक-एक घर और एक-एक गांव तक होना चाहिए। जिला सचिव डॉ. पी.पी.सिंह ने कहा,कि सूचना प्रौद्योगिकी के इतने विकसित समय में भी संगठन में समन्वय एवं मॉनिटरिंग और सूचनाओं के संचार की न्यूनता,इस बात की दोतक है, कि संगठन में सतर्कता की बहुत आवश्यकता है।इस बैठक में पीयूष कुमार सिंह,फिरोज आलम,वेद प्रकाश भगत, मीरा सिंह ,भावना मंगुलकर, प्रवीण सिंह, सुधा गौड़, अर्चना सिंह ,आदि ने उपस्थित रहे।