ख्योवाली रोड का बुरा हाल, आना जाना हुआ मुहाल

कालांवाली /ओढ़ां  (जसपाल सिंह)। करीब एक माह पहले ओढ़ां के ख्योवाली रोड पर बसे घरों की गंदे पानी की निकासी समस्या को लेकर जिला परिषद के प्रयासों से पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया था जो एक माह बीत जाने पर भी अधर में लटका हुआ है। इस रास्ते में पाइप लाइन डाली जा चुकी है व पाइप की सफाई के लिए जगह-जगह पर होदिआं बनाई गई है। 

पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा काम करने से जगह-जगह पर मिट्टी और पत्थर टुकड़ों के ढेर लगे हुए हैं जिससे सड़क पर आवागमन अवरुद्ध होकर रह गया है। सड़क उखड़ने से सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी गाड़ियों के टायरों से बारीक धूल बनकर गली वासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। लेकिन अब दो दिनों से रह रहा कर हो रही बारिश से इस रास्ते पर आना-जाना बिल्कुल मुहाल हो गया है। जगह-जगह पर कीचड़ के गड्ढे बन गए हैं व पाइप लाइन के साथ बनाई गई होदियां गाड़ियों के एक्सीडेंट का कारण बनी हुई है। कई बार गाड़ियां एक दूसरे को साइड देते समय इन गड्ढों के अंदर धंस जाती है। 

इस रास्ते पर एक निजी अस्पताल भी है जहां पर आने वाले मरीजों को बहुत परेशानी होती है। अस्पताल के संचालक पाला राम ढाका ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय इस तंग हुए रास्ते पर जाम लग जाता है और कई बार गाड़ियां इन गड्ढों में फंस जाती है जिसे निकालने के लिए वाहन चालकों को समय और पैसे का नुकसान होता है। हमारी जिला परिषद समिति से विनती है कि यह अधर में लटका हुआ काम जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि किसी भी राहगीर को परेशानी न हो। 

इस मुद्दे पर बात करने पर पता चला कि यह काम ग्राम पंचायत की लेवर कर रही है तो सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह से बात करने पर उसने बताया कि हमारी लेवर इस समय गांव में दूसरी तरफ काम कर रही है और बरसात के कारण काम करने में देरी हो गई है। दो तीन दिन में गांव का पहले से चल रहा काम समाप्त होते ही यह पाइप लाइन का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा और इस सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

-सुखपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि, ओढ़ां

Post a Comment

Previous Post Next Post