ब्रजघाट पुल पर लगा जाम, हाईवे-9 पर घंटों फंसे रहे वाहन, यात्रियों को भारी परेशानी

 आबिद हुसैन, हापुड़

हापुड़। सावन मास के अंतिम सोमवार से पहले गुरुवार रात को गजरौला से अठसैनी गढ़ तक हाईवे-9 पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ब्रजघाट गंगा पुल पर अचानक वाहनों की आवाजाही रोकने से यह स्थिति बनी, जिससे दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार सुबह तक जाम की स्थिति और विकराल हो गई। ब्रजघाट से लेकर अठसैनी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे गढ़ से हापुड़ की ओर आना-जाना भी बेहद कठिन हो गया। नेशनल हाईवे-9 पर गढ़ क्षेत्र में करीब छह किलोमीटर तक का लंबा जाम देखा गया।

जानकारी के मुताबिक, अमरोहा पुलिस ने तय समय से पहले ही डायवर्जन लागू कर दिया था। जबकि हापुड़ पुलिस ने शनिवार से सोमवार सुबह तक रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया था। अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल आदि जिलों से ब्रजघाट की ओर बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगा स्नान व जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई थी, लेकिन अमरोहा पुलिस द्वारा गुरुवार रात से ही भारी वाहनों को गढ़ की ओर से रोकना शुरू कर देने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

गढ़ से अमरोहा की ओर जाने वाले ट्रक और अन्य भारी वाहन हाईवे किनारे खड़े हो गए, जबकि दूसरी दिशा से कांवड़ियों के वाहन और निजी गाड़ियां फंसती चली गईं। धीरे-धीरे जाम ने करीब चार किलोमीटर का विस्तार ले लिया। कई वाहन चालक व यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे।

सूचना मिलते ही सीओ गढ़ वरुण मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम के साथ चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु किया गया। सबसे पहले गढ़ की ओर से आए भारी वाहनों को स्याना चौपला होते हुए बुलंदशहर की ओर डायवर्ट किया गया। वहीं, अन्य जिलों से आ रहे कांवड़ यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से ब्रजघाट पहुंचाया गया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि रूट डायवर्जन शनिवार से लागू होना था, लेकिन अमरोहा सीमा में कांवड़ियों की अचानक भीड़ बढ़ने के कारण वहां की पुलिस ने पहले ही वन-वे व्यवस्था लागू कर दी, जिसकी सूचना समय पर न मिलने से भारी वाहन हाईवे पर फंस गए और जाम की स्थिति बनी। अब सोमवार तक स्याना चौपला से सभी भारी वाहनों को बुलंदशहर की ओर निकाला जाएगा और ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी में रहेगी।

 सुझाव: यात्रियों से अपील है कि वे ब्रजघाट की ओर यात्रा करने से पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी डायवर्जन प्लान और रूट अपडेट की जानकारी अवश्य लें। कांवड़ यात्रा के चलते आने वाले दिनों में भी भारी भीड़ और ट्रैफिक का दबाव बना रह सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post