प्रयागराज। कौडिहार ब्लॉक में स्थित मशहूर माध्यमिक विद्यालय एम आर शेरवानी इंटर कालेज सलाहपुर प्रयागराज में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शेरवानी कालेज के प्रधानाचार्य राशीद महमूद ने मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक सादिक हुसैन सिद्दीकी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं ध्वजारोहण कर प्रबंधक सिद्दीकी साहब ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अपने संबोधन में सादिक हुसैन सिद्दीकी ने कहा, हमारे देश की स्वतंत्रता में अनगिनत महापुरुषों और क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है। हमें उनके त्याग और संघर्ष को सदैव स्मरण रखना चाहिए और राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय बच्चों ने राष्ट्रगान गाया और जोशीले देशभक्ति गीतों व नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित सभी जनों को मंद मुग्ध कर दिया। और सभी ने तालियों से सराहा। शेरवानी कॉलेज के स्काउट के छात्रों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान लाने के लिए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उप प्रबंधक इकबाल अहमद ने अपने व्याख्यान में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को बढ़-चढ़कर देश के प्रति भागीदारी में अहम भूमिका निभाने के लिए मार्गदर्शन दिया। तथा पढ़ाई लिखाई साथ के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक, कला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य राशिद महमूद ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया।एवं उप प्रधानाचार्य एहतेशाम आलम सिद्दीकी ने अपने व्याख्यान में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अनुशासन और अपने कार्य के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने की बातें बताई।
स्वतंत्रता दिवस की पावन अवसर इस अवसर पर प्रवक्ता अहमद कमाल, भानु प्रताप सिंह, वीके पाण्डेय, मोहम्मद अमीन खान, परवेज अहमद, मोहम्मद आसिफ, समून अहमद,खालिद यासिन, क्रीडा अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, इरशाद अहमद,अब्दुल वहाब अंसारी, मोहम्मद शाहिद,नाजिया सुल्तान, मेराज अहमद अंसारी, सरवर अली,जागेश्वर प्रसाद, मोइनुद्दीन, मोहम्मद बाजी आलोक यादव, रागिनी दुबे, प्रधान लिपिक एजाज अहमद एवं युसूफ अली,सोहेल अहमद, सिद्धार्थ द्विवेदी, वह संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक अब्दुल वहाब अंसारी ने किया।कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।