कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इसी कड़ी के बीच प्राचीन दुर्गा मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, त्रिवेणी मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, कन्या स्मारक मंदिर एवं शहर के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई प्राचीन दुर्गा मंदिर में भारी संख्या मे भक्तजनों ने माथा टेका। मातापिता अपने साथ नन्हे मुन्ने बच्चों को कान्हा के परिधान पहनाकर दुर्गा मंदिर में पहुंचे। भक्त जनों ने कृष्ण जी के अलौकिक दृश्य के दर्शन किए एवं परिवार में सुख शांति के लिए मनोकामनाएं की।
प्राचीन दुर्गा मंदिर के प्रधान शशि सिंगला ने कहा कि मंडी के सहयोग व कमेटी के सहयोग के द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया है।
इस मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार हरियाणा पुलिस जवान के साथ पहली पैनी नजर बनाए हुए थे उन्होंने जन्माष्टमी के पर्व को लेकर पुलिस हरियाणा पुलिस के जवानों ने अपनी सेवाएं दी और उनके इस व्यवस्था को देखते हुए मंडी वासियों ने पुलिस कर्मचारियों में थाना प्रभारी सुनील कुमार का आभार व्यक्त किया कि उनकी मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रधान शशी सिंगला मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह विकी तरसेम समाजसेवी चरण दास चन्नी एवं कमेटी के सदस्य मौके पर मौजूद रहे।