आबिद हुसैन विशेष संवाददाता खबर मार्निंग
हापुड़। थाना देहात गढ़ रोड पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क के किनारे सरेआम शराब पी रहे करीब 30 व्यक्तियों को पकड़ लिया। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता और स्थानीय चौकी प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु : पुलिस ने सड़क किनारे शराब पी रहे व्यक्तियों को पकड़कर विधिक कार्रवाई शुरू की। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर रोक लगाना और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखना है। इस तरह के कदम से लोगों को जागरूक किया जा सकेगा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करना दंडनीय अपराध है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अधिनियम के तहत दोषियों को कानूनन दंडित किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के कार्य न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।