हापुड़ : बदनौली समिति का चुनाव हंगामे के चलते स्थगित, 21 समितियों पर नामांकन संपन्न

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। जिले की सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, लेकिन बदनौली सहकारी समिति के चुनाव में भारी हंगामा देखने को मिला। सैकड़ों किसानों ने मतदाता सूची से नाम गायब होने का आरोप लगाते हुए विकास भवन और कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि जब तक सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जोड़े जाते, तब तक चुनाव को रोका जाए।

प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने चुनाव अधिकारी से वार्ता की। स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए चुनाव अधिकारी ने बदनौली समिति का चुनाव स्थगित कर दिया। अब इस समिति के चुनाव के लिए नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

बारिश में भी नामांकन प्रक्रिया जारी : गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के बावजूद चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी अपने-अपने स्थानों पर डटे रहे। किसानों ने भी मौसम की परवाह किए बिना नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया। शाम पांच बजे तक कुल 21 समितियों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें 9 पी पैक्स समितियों पर 170 नामांकन पत्र दाखिल हुए। 

आज होगी नामांकन पत्रों की जांच : चुनाव अधिकारी एआर प्रेम शंकर ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 अन्य समितियों पर हुए नामांकन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।किसान संगठनों ने उठाए सवाल : भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेता धर्मेंद्र त्यागी और गिरीश त्यागी ने बताया कि बुधवार को ही उन्होंने मतदाता सूची में अनियमितताओं की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की थी। इसके बावजूद नाम सूची में संशोधन नहीं किया गया, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post