हापुड़ में जमीनों की खरीद-फरोख्त में उछाल, एक दिन में 2.64 करोड़ रुपये का राजस्व

 धौलाना में सबसे ज्यादा बैनामे, आज से लागू होंगे नए सर्किल रेट

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़ । जिले में आज से नई सर्किल दरें लागू हो रही हैं, जिसके चलते बीते गुरुवार को उप निबंधन कार्यालयों में जमीन की खरीद-फरोख्त में जबरदस्त तेजी देखी गई। आम दिनों की तुलना में गुरुवार को लगभग 30 प्रतिशत अधिक बैनामे दर्ज किए गए। सिर्फ एक दिन में जिले को 2 करोड़ 64 लाख 38 हजार 300 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ तहसील में सर्किल रेट 10 से 20 प्रतिशत, गढ़मुक्तेश्वर में 5 से 10 प्रतिशत, जबकि धौलाना तहसील में 15 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। इन नई दरों से बचने के लिए लोगों ने 31 जुलाई को बड़ी संख्या में रजिस्ट्री कराई।

गुरुवार को तीनों तहसीलों में कुल 338 बैनामे दर्ज हुए, जिनसे भारी मात्रा में स्टांप ड्यूटी के रूप में सरकार को राजस्व प्राप्त हुआ। उप निबंधन कार्यालय प्रथम, हापुड़: 90 बैनामे से 49.37 लाख रुपए, द्वितीय कार्यालय, हापुड़: 85 बैनामे से 58.76 लाख रुपए, धौलाना तहसील: 119 बैनामे से 1.16 करोड़ रुपए, गढ़मुक्तेश्वर: 44 बैनामे से 38.70 लाख रुपए।

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि धौलाना तहसील में सबसे अधिक रजिस्ट्री और राजस्व दर्ज किया गया। लोगों में नए सर्किल रेट लागू होने से पहले संपत्ति के पंजीकरण को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

एआईजी स्टांप  ने बताया कि "जिले की तीनों तहसीलों में 1 अगस्त से नए सर्किल रेट प्रभावी हो गए हैं। इससे पहले दिन में लोगों ने स्टांप ड्यूटी में बचत करने के लिए भारी संख्या में जमीनों की रजिस्ट्री कराई, जिससे विभाग को औसत दिनों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।


Post a Comment

Previous Post Next Post