कालांवाली 14 जुलाई (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं प्रशासन की बरसाती तैयारियों की पोल भी खोलकर रख दी। शहर के प्रमुख इलाकों जैसे आरा रोड, डॉक्टर मार्केट, अनाज मंडी, बायपास रोड और मॉडल टाउन—चारों तरफ जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बारिश किसानों के लिए अमृत बनकर आई है, जिससे उनके चेहरों पर रौनक लौट आई है। फसलों के लिए यह पानी लाभकारी सिद्ध होगा, लेकिन शहर की जल निकासी व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। कहीं भी पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नही होने के कारण सड़के पानी मे डूबी हुई है चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रशासन द्वारा पहले किए गए जल निकासी के दावे पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं। शहर की जनता अब सरकार से सवाल पूछ रही है कि हर साल बरसात में यही दुर्दशा क्यों होती है? क्या नगर पालिका सिर्फ कागजों में योजनाएं बनाती है?
जल्द ही निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो यह समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती है।