कालांवाली 10जुलाई (सुरेश जोरासिया)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम श्री मोहित कुमार निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 42-कालांवाली(अoजाo) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं उपमंडलअधिकारी(ना0) कालांवाली की अध्यक्षता में दिनांक 8जुलाई से11जुलाई तक राजकीय महाविद्यालय तारुआना में आयोजित किया जा रहा है|
इस बीएलओ ट्रेनिंग कार्यक्रम में विधानसभा के 1से 187 बूथ तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| प्रतिदिन 50 बीएलओ को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है| इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने, ई-इपिक(वोटरकार्ड)डाउनलोड करने मतदाता सूची का पुनरीक्षण ,नामांकन में सुधार की प्रक्रिया,दोहराव मतदाताओं की पहचान करना,बीएलओ एप व वोटर हेल्पलाइन का प्रयोग, निर्वाचन संबंधी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है| इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए श्री अजय कुमार तहसीलदार नाथूसरी चोपटा व श्री अमन मित्तल बीडीपीओ ओढ़ा को सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है| बीएलओ को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षक मनोहर लाल खनगवाल,नोडल ऑफिसर जसपाल सिंह,राजेश कुमार,प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, नीरज लाल,मनोज सिंह चुनाव कार्यालय सिरसा अपना विशेष योगदान दे रहे है|