नेशनल बूथ लेवल ट्रैनिंग कार्यक्रम मे बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

 कालांवाली 10जुलाई (सुरेश जोरासिया)।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम श्री मोहित कुमार निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 42-कालांवाली(अoजाo) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं उपमंडलअधिकारी(ना0) कालांवाली की अध्यक्षता में दिनांक 8जुलाई से11जुलाई तक राजकीय महाविद्यालय तारुआना में आयोजित किया जा रहा है|

इस बीएलओ ट्रेनिंग कार्यक्रम में विधानसभा के 1से 187 बूथ तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| प्रतिदिन 50 बीएलओ को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है| इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने, ई-इपिक(वोटरकार्ड)डाउनलोड करने मतदाता सूची का पुनरीक्षण ,नामांकन में सुधार की प्रक्रिया,दोहराव मतदाताओं की पहचान करना,बीएलओ एप व वोटर  हेल्पलाइन का प्रयोग, निर्वाचन संबंधी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है| इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए श्री अजय कुमार तहसीलदार नाथूसरी चोपटा व श्री अमन मित्तल बीडीपीओ ओढ़ा को सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है| बीएलओ को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षक मनोहर लाल खनगवाल,नोडल ऑफिसर जसपाल सिंह,राजेश कुमार,प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, नीरज लाल,मनोज सिंह चुनाव कार्यालय सिरसा अपना विशेष योगदान दे रहे है|

Post a Comment

Previous Post Next Post