-हर माह होगी पत्रकार स्थायी समिति की बैठक, पत्रकारों को मिलेगा नोडल अधिकारी और निशुल्क पार्किंग की सुविधा
प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। जनपद के पत्रकारों की समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पत्रकारों ने अपनी प्रमुख मांगों को रखा, जिन्हें सुनकर जिलाधिकारी ने उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक निदेशक सूचना सुनील कुमार कनौजिया ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पत्रकार उत्पीड़न मामलों के समाधान और शासन-प्रशासन की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु इस समिति का गठन किया गया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र अवाना ने बैठक में तीन मुख्य मांगें रखीं जो इस प्रकार है :-
1. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर माह संवाद गोष्ठी का आयोजन
2. मीडिया कर्मियों की सहूलियत के लिए एक सक्षम अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति
3. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों में पत्रकारों के लिए निशुल्क पार्किंग सुविधा
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना विभाग को प्रत्येक माह समिति की बैठक सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर.के. गौतम ने पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को पत्र भेजकर पत्रकारों के लिए निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था लागू करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ अतिरिक्त सीपी आर.के. गौतम, पत्रकार सदस्य शोभा राम भाटी, इसहाक सैफी, राजेश बैरागी, धीरेन्द्र अवाना सहित अन्य गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।